यूएन में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार प्रतीक माथुर ने UNSC बैठक में रासायनिक हथियार को लेकर दिया बड़ा बयान
प्रतीक माथुर ने आगे कहा कि भारत किसी के द्वारा, कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ है।;
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार प्रतीक माथुर (Prateek Mathur) ने यूएनएससी की बैठक (UNSC meeting) में सीरिया (Chemical Weapons- रासायनिक हथियार) पर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत (India) बार-बार आतंकवादी संस्थाओं और रासायनिक हथियारों तक पहुंच प्राप्त करने की संभावना के प्रति आगाह करता रहा है।
India is against use of chemical weapons by anybody, anywhere, at any time & under any circumstances. We've consistently maintained that any probe into use of chemical weapons must be impartial, credible & objective: Prathik Mathur, Counsellor in India's Permanent Mission to UN https://t.co/6ffJLdyPA1
— ANI (@ANI) December 9, 2021
प्रतीक माथुर ने आगे कहा कि भारत किसी के द्वारा, कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ है। हमने लगातार कहा है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की कोई भी जांच निष्पक्ष, विश्वसनीय और उद्देश्यपूर्ण होनी चाहिए।