कोरोना के नेपाल वैरिएंट ने यूरोप में मचाया हड़कंप, वैक्सीन भी बेअसर!

वैज्ञानिकों ने मंत्रियों के समूह को ऐसे समय में अलर्ट किया है, जब यूरोप में छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक स्थलों (tourist places) को अपग्रेड (Upgrade) करने की तैयारी हो रही है।;

Update: 2021-06-03 09:14 GMT

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को अपनी चेपट में ले रहा है। जबकि कुछ देश कोरोना वायरस से लगभग जंग जीत चुके हैं तो कुछ देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में यूरोप (Europe) में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट (new variants) ने हड़कंप मचा दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कोरोना का नेपाल वैरिएंट है जो धीरे-धीरे पूरे यूरोप में फैल चुका है। 

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस नये वैरिएंट पर टीकों का कोई असर नहीं होता है। वैज्ञानिकों ने मंत्रियों के समूह को ऐसे समय में अलर्ट किया है, जब यूरोप में छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक स्थलों (tourist places) को अपग्रेड (Upgrade) करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की एसएजीई विशेषज्ञों की समिति (SAGE Committee of Experts) के एक सदस्य ने बताया है कि अधिकारियों को अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए। उनका कहना है कि हजारों वैरिएंट हैं। यह एक ऐसा वायरस है जो हर समय बदल रहा है। 

एयरपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (Airport Operators Association) के अध्यक्ष ने कहा है कि हमें और कितने रूपों के बारे में चिंतित होना चाहिए? आगे कहा कि हमारे वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Program) की सफलता ही मायने रखती है। दरअसल, सरकार (Government) उन देशों की अपनी ग्रीन लिस्ट (Green List)' को अपडेट कर रही है जहां छुट्टियां मनाने वाले बिना क्वारंटाइन में गए यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि नेपाल वैरिएंट (Nepal Variants) और पूरे यूरोप में वैक्सीनेशन (Vaccination) की धीमी रफ्तार की चिंता के बीच यह लिस्ट बेहद सीमित होगी। 

Tags:    

Similar News