Covid-19: दुनिया के शेयर बाजार में चला कोविड का सिक्का, कहीं बड़ी गिरावट का संकेत तो नहीं
कोरोना महामारी लोगों की जान के साथ-साथ शेयर बाजार के लिए भी खतरनाक बनता जा रहा है। अब कोरोना वायरस शेयर बाजार में उतार चढ़ाव की गति को तय कर रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक रुझान और चीन में कोराना महामारी की स्थिति इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल तय करेंगे। पढ़िए कोरोना शेयर बाजार के लिए कितना खतरनाक बन रहा।;
कोरोना महामारी सिर्फ लोगों की जान ही नहीं ले रहा है बल्कि शेयर बाजार के लिए भी बड़ा खतरा बनता दिख रहा है। अब कोरोना वायरस शेयर बाजार में उतार चढ़ाव की गति को तय कर रहा है। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक रुझान और चीन में कोराना महामारी की स्थिति इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल तय करेंगे। इसके अलावा गुरुवार को वायदा सौदों के पूरा होने के बीच अस्थिरता बनी रह सकती है।
चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिछले सप्ताह निवेशकों की धारणा कमजोर रही थी। वहीं अमेरिका के मजबूत वृद्धि आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के अपने आक्रामक रुख को जारी रखने की गुंजाइश दी है। इस कारण से बाजार में कमजोरी आ गई है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटा था। निफ्टी में 462.20 अंक या 2.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बताया कि दिसंबर महीने के अनुबंधों की निर्धारित डेरिवेटिव समाप्ति प्रतिभागियों को व्यस्त रखने का काम करेगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से अस्थिरता भी बढ़ेगी। अगले सप्ताह की बात करें, तो निवेशकों की नजर ब्रेंट क्रूड तेल और विदेशी निवेशकों के रुख पर रहेगी।
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन में कोरोना संक्रमण मामले में बढ़ोतरी और मंदी की आशंका से वैश्विक इक्विटी बाजार और अधिक प्रभावित होने वाली है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध के मुताबिक, बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। क्योंकि निवेशक की नजर चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी रहेगी।