हारने के बावजूद ट्रंप कर रहे अमेरिका में कई बदलाव, आसानी से नहीं देंगे सत्ता का हस्तांतरण
अमेरिका में चुनाव के राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम तो सामने आ गए हैं लेकिन यहां राष्ट्रपति पद को लेकर रस्सा कशी अभी जारी है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने का तैयार नहीं हैं। वह अपनी सत्ता को बरकरार रखने की हर मुमकिन कोशिश में अभी भी लगे हुए हैं।;
वाशिंगटन। अमेरिका में चुनाव के राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम तो सामने आ गए हैं लेकिन यहां राष्ट्रपति पद को लेकर रस्सा कशी अभी जारी है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने का तैयार नहीं हैं। वह अपनी सत्ता को बरकरार रखने की हर मुमकिन कोशिश में अभी भी लगे हुए हैं। उन्होंने चुनाव परिणाम आने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट तक मामले को ले जाने की जो बाइडन को चुनौती दी थी। अब तक अमेरिका में सत्ता को लेकर कोई खास विवाद नहीं हुआ है। यहां राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को सत्ता का हस्तांतरण बहुत ही सहजता से होता आया है। मगर इस बार कुछ अलग ही तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। जो बाइडन के चुनाव जीतने के बाद भी ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि चुनाव हारने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति कोई बड़ा फैसला तब तक नहीं करता जब तक नया राष्ट्रपति खुद सत्ता को नहीं संभाल ले। अगर कुछ ऐसा करने की जरूरत पड़ भी गई तो वो नए राष्ट्रपति से सलाह मश्विरा जरूर करता रहा है लेकिन ट्रंप एकदम अलग तरह से व्यवहार कर रहे हैं।
अमेरिका का चुनावी इतिहास
अमेरिका में लोकतंत्र और चुनावों का इतिहास 225 सालों से ज्यादा पुराना है। पहली बार वहां 1788 में जार्ज वाशिंगटन राष्ट्रपति चुने गए थे लेकिन आज तक अमेरिका में चुनावों को हारने के बाद किसी प्रेसीडेंट ने ऐसा व्यवहार नहीं किया। ना तो ट्रंप ने अभी तक हार मानी है बल्कि ऐसा लग रहा है कि सत्ता पर बरकरार रहने के लिए वो तमाम जुगत करने में लगे हैं।
ट्रंप के बदलावों को हैरानी से देखा जा रहा
ट्रंप के इस रवैये से अमेरिका में लोग असमंजस में हैं। क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई चुनाव हारने के बाद भी बदलाव कर रहा है। पेंटागन में ट्रंप ने जिस तरह से बड़े पैमाने पर बदलाव किया, उसे हैरत से तो देखा ही जा रहा है और ये भी माना जा रहा है कि वो सत्ता का हस्तांतरण आसानी से नहीं होने देंगे। ये तब है कि जबकि जो बाइडन ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में इतने वोट हासिल किए हैं, जो अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा माने जा रहे हैं, इसके बाद भी ट्रंप ने अब तक ना तो हार मानी है और ना ही सत्ता के शांतिपूर्ण ट्रांसफर की ओर बढ़ते दिखते हैं।