अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का फैसला, विदेशी छात्रों के वीजा पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी छात्रों का वीजा ऑनलाइन कक्षाओं के चलते प्रतिबंधित करने के फैसले की तीखी आलोचना के बीच देश के 17 राज्यों ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।;

Update: 2020-07-15 02:09 GMT

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने फैसला लिया है कि विदेशी छात्रों के वीजा पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला भारी विरोध एवं कोर्ट की दखल के बाद लिया है। प्रशासन का फैसला है कि वह ऑनलाइन क्लास करने वाले विदेशी छात्रों पर किसी भी तरह का नहीं प्रतिबंध नहीं लगाएगा। 

गौरतलब है कि अमेरिका ने 6 जुलाई को ऐसे छात्रों से छात्र वीजा वापस लेने का ऐलान किया था जिन छात्रों की क्लास कोरोना वायरस महामारी की वजह से केवल ऑनलाइन मॉडल पर हो रही थी।

इन्होंने किया नई छात्र नीति का विरोध 

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के द्वारा विदेशी छात्रों के वीजा ऑनलाइन कक्षाओं के चलते प्रतिबंधित करने के निर्णय की तीखी आलोचना के बीच अमेरिका के 17 राज्यों ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे को गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट समेत 12 से अधिक उच्च अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भी समर्थन दिया था। साथ ही मुकदमे में भी शामिल होने का ऐलान किया था।

अटॉर्नी जनरलों ने दायर किया मुकदमा

कोलोराडो, मिनेसोटा, मैरीलैंड, वर्जीनिया, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, नेवादा, न्यूजर्सी, न्यू मैक्सिको, ओरेगन, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड, वरमोंट, विस्कॉन्सिन राज्यों के अटॉर्नी जनरलों द्वारा भी मुकदमा दायर किया गया था। नई वीजा नीति के विरोध में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और एमआईटी के साथ 60 से भी अधिक विश्वविद्यालयों ने भी कोर्ट का रुख किया।  

Tags:    

Similar News