अमेरिका के राष्ट्रपति पर पूर्व मॉडल का आरोप, डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे जबरदस्ती किया था किस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने बड़ा आरोप लगाया है। एमी ने कहा है कि 23 साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने उसे जबरदस्ती किस किया था।;

Update: 2020-09-17 19:06 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने बड़ा आरोप लगाया है। एमी ने कहा है कि 23 साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने उसे जबरदस्ती किस किया था। उसने कहा कि ये घटना ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान हुई थी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

जबरदस्ती किया था किस

डोरिस ने कहा कि उनके बॉयफ्रैंड जेसन बिन के जरिए मैं डोनाल्ड ट्रंप से मिली थी। इसके बाद मैच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और किस करने लगे। उसने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप से खुद को छुड़ाने की मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी पकड़ मजबूत होती गई। एमी ने कहा कि खुद को छुड़ाने की कोशिश में मैंने डोनाल्ड ट्रंप की जीभ भी काट ली थी।

आरोप बेबुनियाद

इन आरोपों को डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने बेबुनियाद बताया है। वकीलों ने कहा है कि ये झूठे आरोप चुनाव की वजह से उनकी छवि खराब करने की कोशिश के लिए लगाए जा रहे हैं। वकीलों ने कहा कि अगर ये सब कुछ मैच के बीच में हुआ होता तो वीआईपी बॉक्स में बैठे दूसरे लोगों ने भी देखा होता। वहीं एमी का कहना है कि वो अपनी बेटियों के सामने एक उदाहरण बन कर सामने आना चाहती हैं, इसलिए इतने सालों बाद उसने इस मुद्दे को उठाया है। बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर कई बार ऐसे आरोप लग चुके हैं। 

Tags:    

Similar News