Donald Trump बोले - कोरोना वायरस के लिए चीन को कभी माफ नहीं कर सकता

Donald Trump चुनाव प्रचार के दौरान लगातार चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस किस देश से आया, ये मैं कभी नहीं भूल सकता।;

Update: 2020-09-26 10:56 GMT

Donald Trump: अमेरिकी चुनाव में चीन एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस किस देश से आया, ये मैं कभी नहीं भूल सकता।

अमेरिका चीन पर नहीं रहेगा निर्भर

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस किस देश से आया, ये भूला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन पर से अपनी निर्भरता खत्म करने लिए हर प्रयास करेगा। साथ ही अमेरिका को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की भी तैयारी की जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलने का कारण बने चीन से अब अमेरिका कोई संबंध नहीं रखना चाहता है। चीन की वजह से ही लाखों लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है अमेरिका

बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में अभी तक कुल 72 लाख 44 हजार 184 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2 लाख 8 हजार 440 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा अमेरिका में कोरोना वायरस से अभी तक 44 लाख 80 हजार 719 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अमेरिका में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख 55 हजार 25 है।

Tags:    

Similar News