डोनाल्ड ट्रंप सूडान को इस 'टैग' से दे सकते हैं छुट्टी, लेकिन रखी ये शर्त
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अच्छी खबर! सूडान की नई सरकार, जो बहुत प्रगति कर रही है।;
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सूडान पर से लगा आतंकी का टैग हटा दिया जाएगा। इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी शर्त रखी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप का कहना है सूडान को 'आतंकवाद के प्रायोजक' की लिस्ट से मुक्ति मिल सकती है। इसके लिए शर्त है कि सूडान अमेरिका में पिछले हमलों के पीड़ितों को 335 मिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान करेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'अच्छी खबर! सूडान की नई सरकार, जो बहुत प्रगति कर रही है। अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और परिवारों 335 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमत हो गई है। सरकार के ऐसा होते ही मैं सूडान को आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की लिस्ट से हटा दूंगा।यह अमेरिका के नागरिकों के लिए न्याय और सूडान के लिए भी बड़ा कदम है!
बताया जा रहा है ट्रंप का यह ऐलान उन देशों के बीच संबंधों अच्छे बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो सूडान में उमर अल-ओस्टर के शासन के बाद लगातार सुधार कर रहे हैं।