भूकंप से हिला पाकिस्तान, 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

पाकिस्तान में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है।;

Update: 2023-01-29 09:23 GMT

पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी (Earthquake Magnitude 4.1) गई है। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान (epicenter tajikistan) बताया जा रहा है। इस भूकंप के झटके ईरान और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है।

प्रशासन ने लोगों से शांत रहने की अपील की है। इससे पहले ईरान के खोए शहर में शनिवार की रात भूकंप के महसूस किए गए। यहां भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.9 रही जिसने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि 400 से अधिक लोग घायल हैं। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने के कार्य में जुटी हैं, बताया जा रहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

क्यों आते है भूकंप

जमीन के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जिन स्थानों पर ये प्लेट्स अधिक टकराती हैं, उन्हें फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता हैं। जब बार-बार टकराने से दबाव बनने लगता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं। इस वजह से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता तलाशती है। जमीन को फाड़ती हुई यह एनर्जी बाहर निकल जाती है। इसे भूकंप का झटका कहा जाता है।

Tags:    

Similar News