Earthquake In Taiwan: बीते 2 दिनों में 100 बार हिली ताइवान की धरती, सुनामी की चेतावनी
ताइवान (Taiwan) में इन दिनों भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई।;
ताइवान (Taiwan) में इन दिनों भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 2 दिनों में ताइवान की धरती करीब 100 से ज्यादा बार हिल चुकी है। इसके साथ ही ताइवान में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप की गहराई 7.3 किमी थी, जिसका केंद्र ताइतुंग काउंटी में था। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताकिब, बीते शनिवार को भूकंप की गहराई 7.3 किमी थी। जिसका मुख्य केंद्र ताइतुंग काउंटी रहा। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली चली गई है और खबर लिखे जाने तक अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
An earthquake of magnitude 7.2 occurred 85 km East of Yujing, Taiwan at around 12:14 pm IST
— ANI (@ANI) September 18, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भूकंप रात साढ़े 9 बजे के तुरंत बाद ताइवान में आया। 10 किलोमीटर की गहराई पर उत्तर की ओर रहा। जबकि स्थानीय मीडिया ने शुरू में भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। इस भूकंप के बाद संयुक्त राज्य सुनामी चेतावनी केंद्र ने ताइवान में सुनामी की चेतावनी जारी की है। वहीं पिछले दो दिनों में देश में 100 से ज्यादा बार भूकंप आने से धरती हिली है।