Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2, जाने क्यों आते हैं भूकंप
इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के पास पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आया है। आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.2 रही।;
इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के पास पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आया है। आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.2 रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 174 किमी उत्तर उत्तर-पूर्व में रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। सेंटर के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही।
वहीं, वह बीते दिन भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र राजकोट से 22 किलोमीटर दूर था। भारत में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
भूकंप के अलग-अलग भारत के अलग-अलग राज्यों में आए दिन भूकंप आ रहा है। वहीं दिल्ली में 15 से 16 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
भूकंप किन कारणों से आते हैं?
भूकंप पृथ्वी की परत बनाने वाली भूमिगत चट्टानों में कमजोरी के क्षेत्रों के साथ आते हैं। आमतौर पर इन क्षेत्रों के दोनों ओर चट्टान की परतें वाली जगह में रखे जाते हैं। लेकिन जब परत दूर हो जाती है, तो चट्टानें फिसलने लगती हैं और भारी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती हैं, जिसे हम भूकंप के रूप में अनुभव करते हैं।
सबसे विनाशकारी भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के किनारों पर होते हैं, जो विशाल चट्टानी स्लैब होते हैं, जो पृथ्वी के भीतर गहरे पिघले हुए चट्टान की परतों पर तैरते हैं। लगभग एक दर्जन टेक्टॉनिक प्लेटें दुनिया की भूमि की सतह और समुद्र तल बनाती हैं।
एपी फाइल लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के मुताबिक, टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार चलती रहती हैं और जब वे चलती हैं, तो उनके किनारे तनाव पैदा कर रहे हैं। तनाव एक महत्वपूर्ण स्तर तक पहुंचने के बाद भूकंप के रूप में टूट जाते हैं।
भूकंप कहां आते हैं
भूकंप सबडक्शन जोन में आम हैं, जहां एक टेक्टोनिक प्लेट धीरे-धीरे दूसरे के नीचे जा रही है। प्रशांत नॉर्थवेस्ट के कैस्केडिया क्षेत्र और अलेउतियन द्वीप में मौजूद हैं। इन क्षेत्रों में भूकंप आम हैं।