France: इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए, ब्रिटेन पीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई
बता दें कि इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने जीत की बधाई दी।;
फ्रांस (France) में लगातार दूसरी बार इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को राष्ट्रपति (President) चुना गया है। इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति चुनाव में मरीन ले पेन (Marine Le Pen) को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमैनुएल मैक्रों को 58.2 फीसदी वोट मिले हैं। इमैनुएल मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के पास उनके समर्थकों ने उनकी जीत का जश्न मनाया।
यहां के चैंप डे मार्स पार्क (Champ de Mars Park) में एक बड़ी स्क्रीन पर अंतिम रिजल्ट (Election Result) जारी किया है। रिजल्ट के जारी होते ही इमैनुएल मैक्रों के समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी। फिर फ्रेंच और यूरोपीय संघ के झंडे (European Union flags) लहराते हुए जश्न मनाया। बता दें कि इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने जीत की बधाई दी। ब्रिटेन पीएम (UK PM) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है।
मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसके अलावा इटली के पीएम मारियो ड्रैगी (Italian PM Mario Draghi) ने मैक्रों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इमैनुएल मैक्रों की जीत पूरे यूरोप के लिए अच्छी खबर है। वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Spanish Prime Minister Pedro Sanchez) ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है, यूरोप की जीत है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मैक्रों ने कहा, किसी को भी रोड के किनारे नहीं छोड़ा जाएगा। हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है। यूक्रेन में युद्ध हमें याद दिलाता है कि हम दुखद समय से गुजर रहे हैं जहां फ्रांस को अपनी आवाज उठानी चाहिए। बता दें कि इमैनुएल मैक्रों दो दशकों में दोबारा चुनाव जीतने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति हैं।