ED ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की फ्रांस में 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसा है।;
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े शराब कारोबारी की फ्रांस में स्थित 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर भगोड़े विजय माल्या की 32 अवेन्यू फोच, फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्त किया है। फ्रेंच अथॉरिटी के द्वारा जब्त की गई विजय माल्या की संपत्ति की कीमत लगभग 1.6 मिलियन यूरो यानी 14 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में पाया गया है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विजय माल्या 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक कर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं। वर्तमान समय में विजय माल्या ब्रिटेन में है। भारत ने बीते कुछ महीनों पर पहले यूके सरकार से अनुरोध किया था कि विजय माल्या के द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए।
केंद्र की मोदी सरकार का कहना है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्प को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है। भारत में विजय माल्या अपनी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद धोखाधड़ी के आरोपों में वांछित है। भारत सरकार का कहना है कि विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं। जल्द ही प्रत्यर्पण किया जाएगा।