यूक्रेन में 9 साल की बच्ची की अपनी मां के नाम चिट्ठी, लिखा- 'हम स्वर्ग में मिलेंगे'
द न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी शहर बोरोड्यांका में रूसी सेना के हमले में एक बच्ची ने अपनी मां को खो दिया, जिसके बाद उसने अपनी मां के नाम चिट्टी लिखी।;
रूस (Russia) को यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किए हुए 45 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इस युद्ध में कई नागरिक मारे जा चुके हैं और कई देश छोड़ चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक 9 साल की बच्ची (9 Years Ukrainian Girl) की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बच्ची ने युद्ध में अपनी मां को गंवा दिया है। इसके बाद उसने अपने हैंड राइटिंग में अपनी मां को याद करते हुए भावुक खत लिखा।
चिट्टी में बच्ची ने क्या लिखा?
द न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी शहर बोरोड्यांका में रूसी सेना के हमले में एक बच्ची ने अपनी मां को खो दिया, जिसके बाद उसने अपनी मां के नाम चिट्टी लिखी। जिसमें बच्ची ने लिखा कि मम्मा मेरे जीवन के 9 सालों के लिए थैंक्यू। मैं अपने बचपन के लिए आपकी बहुत आभारी हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी। मैं चाहती हूं कि आप ऊपर खुश रहें। मेरी इच्छा है कि आप स्वर्ग जाओ। हम स्वर्ग में ही मिलें। मैं स्वर्ग जाने के लिए एक अच्छी लड़की बनने की पूरी कोशिश करूंगी। आपको ढेर सारा प्यार...
युद्ध के बीच यूक्रेन ने कहा कि रूसी सैनिकों ने मायकोलाइव पर 7 मिसाइलों को दागा है। रविवार को एक ऑपरेशनल कमांड साउथ ने बताया कि क्रेमलिन की सेना अब मायकोलाइव और खेरसॉन ओब्लास्ट के आसपास अपनी सेना की स्थिति को मजबूत कर रही है। वो दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं। अभी भी यूक्रेन पर रूस हमले कर रहा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कीव की अचानक यात्रा पर पहुंचे और राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। ब्रिटेन यूक्रेन को अब और हथियारों की मदद करेगा। यूक्रेनी अधिकारियों ने देश के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों से तुरंत निकलने के लिए कहा है। रूस दक्षिण में मारियुपोल पर अपना कब्जा पूरा करने की कोशिश कर रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने बख्तरबंद वाहनों के काफिले को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।