अमेरिका में फिर हुई अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में फायरिंग होने से 5 लोगों की मौत हो गयी है। रैले मेयर मैरी-एन बाल्डविन (Raleigh Mayor Mary-Ann Baldwin) ने बताया कि यह घटना कल शाम 5 बजे की है।;

Update: 2022-10-14 02:23 GMT

अमेरिका (America) में फायरिंग (Firing) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच ताजा मामला नार्थ कैरोलिना (North Carolina) से सामने आया है। यहां उत्तरी कैरोलिना में गुरूवार शाम को हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी ने मेयर के बयान के आधार पर यह जानकारी दी है।

रैले मेयर मैरी-एन बाल्डविन (Raleigh Mayor Mary-Ann Baldwin) ने संवाददाताओं को बताया कि शाम 5 बजे के आसपास नेउज़ रिवर ग्रीनवे (Neues River Greenway) पर कई लोगों को गोली मार दी गई थी, और पुलिस विभाग (Police Department) ने उन्हें सुबह 8 बजे बताया कि यह घटना एक रिहायशी इलाके में हुई है। गोली चलाने वाले को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

पुलिस के अनुसार हमलावर अचानक भीड़भाड़ वाले इलाके में आया और फायरिंग करने लगा। सामने दिखे तो गोली मारने की कोशिश की। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हो गए।

वहीं हमलावर की एक गोली वहां मौजूद पुलिसकर्मी को भी लगी, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। फिलहाल हमलावर से पूछताछ की जा रही है। बता दें अमेरिका में गोलीबारी का कहर जारी हैं. पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्कूली बच्चों को टारगेट करने की कोशिश की गई थी। ओकलैंड में स्कूल परिसर में भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इससे पहले भी एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 बच्चों की मौत हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News