इमरान खान गिरफ्तारी पर बवाल, 5 अधिकारी घायल, पूरे Pakistan में इंटरनेट बंद
Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान में जमकर बवाल हो रहा है।;
Former Pakistan Pm Imran Khan Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम और पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल शुरू को गया है।
Imran Khan Arrested Update:
पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद
पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब समेत इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
इस्लामाबाद में 5 अधिकारी घायल, 43 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थन जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान के कई हिस्सों में बवाल
पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बवाल शुरू हो गया है। वहीं, पीटीआई का दावा है कि इस दौरान गोली लगने से एक लड़के की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। इस बीच खैबर पख्तूनख्वा में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की जानकारी सामने आई है।
इमरान खान की गिरफ्तारी का बवाल लंदन तक पहुंच गया है। PTI के कार्यकर्ता UK में पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता को भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े 5 बजे जुटने को कहा गया है। ये प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और उनके बड़े भाई नवाज शरीफ लंदन में मौजूद हैं।
Imran Khan Live Update: इमरान खान का मेडिकल कराया गया। इससे पहले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख (IG) और गृह सचिव को 15 मिनट में तलब किया था।
वहीं, पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स को टॉर्चर कर रहे हैं, वे उन्हें पीट रहे हैं। इसको लेकर पीटीआई ने वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख की इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।
पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उनकी गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि ये कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसपर इस्लामाबाद के IG ने कहा मेरे पास वारंट हैं, NAB ने अरेस्ट किया हैं।
बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने एक मई को वारंट जारी किया था। इसके बाद आज मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इमरान खान इससे पहले तोशखाना मामले में भी फंसे हुए हैं। इसके अलावा इमरान खान पर 140 से अधिक मामले चल रहे हैं, लेकिन इस बार अल कादिर ट्रस्ट के मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है।
अल कादिर ट्रस्ट का ये मामला विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीवी और पार्टी पीटीआई के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था। दरअसल, आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पत्नी और पीटीआई के कुछ नेताओं के साथ मिलकर अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इसके लिए उन्होंने गैर कानूनी तरीके से एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन हड़प ली थी और इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज को धमकी भी दी थी।