Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी बची, हाई कोर्ट से मिली इस मामले में राहत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन मामले में इमरान को जमानत दे दी।;

Update: 2023-02-20 16:12 GMT

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से आज सोमवार यानी 20 फरवरी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने पिछले साल चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन मामले में इमरान को जमानत दे दी। इमरान खान खुद पेशी के लिए लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थक भी भारी संख्या में कोर्ट के बाहर मौजूद थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा कि मैं अदालत का सम्मान करता हूं और मैं कोर्ट में पेश होने वाला हूं।

इमरान खान ने लाहौर हाई कोर्ट जाते वक्त अपने समर्थकों को एक संदेश देते हुए कहा था कि वह जेल भरो आंदोलन वापस नहीं लेंगे और मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इमरान हाई कोर्ट ने शाम 5.30 बजे पेश हुए थे।

दरअसल, पिछले साल चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। कोर्ट ने इसी मामले में इमरान खान को जमानत दे दी है। बता दें कि इमरान खान के हाई कोर्ट परिसर में घुसते ही उनके समर्थकों फूलों की बरसात कर दी। कोर्ट परिसर में उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की गई। लाहौर हाई कोर्ट पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद भी इमरान खान के काफिले को कोर्ट रूम तक जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की पाकिस्तान का चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में सुरक्षात्मक जमानत याचिका को मंजूरी दी

इससे पहले 2 फरवरी को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने प्रतिबंधित फंडिंग मामले में ही पाकिस्तान के चुनाव आयोग के खिलाफ इमरान खान की पार्टी के याचिका को लेकर खारिज कर दी गई थी।

Tags:    

Similar News