Big News: फ्रांस का तालिबान सरकार को मान्यता देने से इनकार, UNSC से आई बड़ी जानकारी
तालिबान (Taliban) को सरकार बनाने की मान्यता देने से फ्रांस (France) जैसे देश ने साफ इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि यूएन की एक बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित किया गया है।;
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) को सरकार बनाने की मान्यता देने से फ्रांस (France) जैसे देश ने साफ इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि यूएन की एक बैठक के दौरान प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें तालिबान को सरकार बनाने की मान्यता के पक्ष में वोटिंग हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। जिसमें तालिबान को अफगानिस्तान में मान्यता दे दी है। इस प्रस्ताव को फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका ने मान्यता नहीं दी। यूएनएससी ने इसे स्वीकार कर लिया है। बताया है कि भारत समेत 13 देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन (Jean-Yves Le Drian) ने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है। फ्रांस का तालिबान नई सरकार से कोई संबंध नहीं होगा। कतर के लिए रवाना होने से पहले ड्रियन यह बयान साझा किया। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए विदेश मंत्री ने बताया कि कुछ विदेशियों और अफगानों को स्वतंत्र रूप से जाने देंगे।
फ्रांस उस सरकार को मान्यता देने से इनकार करता है। हम देखना चाहते हैं कि तालिबान उनकी ओर से क्या करता है और उन्हें यह तय करना होगा कि अर्थशास्त्र के मामले में क्या करना है। फ्रांस ने लगभग 3,000 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है। फ्रांस के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और उनके अन्य सहयोगियों ने भी अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों का रेस्क्यू किया था।