France police shooting: फ्रांस में भी भड़की हिंसा की आग, आपातकाल के रास्ते पर देश!
France police shooting: फ्रांस (France) में ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस द्वारा 17 साल के एक युवक को गोली मार दी गई। इस गोलीबारी की घटना के बाद फ्रांस (France) पूरी तरह से जल उठा है। हिंसा में अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़ियें फ्रांस में हिंसा के भड़कने का क्या कारण हैं...;
France police shooting: फ्रांस (France) में ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस द्वारा 17 साल के एक युवक को गोली मार दी गई। इस गोलीबारी की घटना के बाद फ्रांस पूरी तरह से जल उठा है। देशभर में हिंसक (Violence) विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान फ्रांस के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में 667 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है। वहीं, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Elisabeth Borne ) ने यह भी कहा कि व्यवस्था और कानून को बनाए रखने के लिए सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें एक विकल्प आपातकाल (Emergency) का भी शामिल है।
भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात
फ्रांस के अलग-अलग शहरों में दंगाइयों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़पे (Violent Clashes) देखने को मिली हैं। इसमें तकरीबन 200 से अधिक पुलिसकर्मी (Policemen) भी घायल हुए हैं। दंगाइयों ने दुकानों और बैंकों को निशाना बनाकर आगजनी करने के साथ ही बसों को भी पलटा है। इसके बाद 40,000 अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है, लेकिन अभी तक सेना बुलाने पर विचार नहीं किया गया है। हालांकि, इन सभी प्रयासों के बावजूद, मार्सिले, ल्योन, पाउ, टूलूज, लिली और पेरिस (Paris) के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं भड़क उठीं, जिनमें मजदूर वर्ग का उपनगर नैनटेरे भी शामिल है।
Also Read: Paris Explosion: फ्रांस की राजधानी पेरिस में जोरदार धमाका, कई लोग घायल, मामले की जांच जारी
क्या है मामला
फ्रांस (France) के नैनटेरे में एक पुलिस अधिकारी ने 17 वर्षीय युवक नाहेल को गोली मार दी गई। इसके बाद शहर में लगातार दो रातों तक विरोध प्रदर्शन हुआ और धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी फैल गया। अधिकारी ने कथित तौर पर किशोर पर उस समय गोली चलाई जब वह अपनी सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए पुलिस से भागने का प्रयास कर रहा था। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) का यह दूसरा कार्यकाल है, लेकिन फ़्रांस के हालात पर उनकी पकड़ लगातार होती हुई नजर आ रही है।