G-20: जापान में पीएम मोदी के संबोधन के बाद लगे 'वंदे मातरम' और 'जय श्री राम' के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जपान के दौरे पर हैं। जापान के ओसाका में पीएम मोदी जी20 के शिखर सम्मेलन में हिस्से लेने पहुंचे हैं। जी20 के शिखर सम्मेलन से पहले यहां पहुंचकर पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे से द्विपक्षीय मुलाकता की।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जपान के दौरे पर हैं। जापान के ओसाका में पीएम मोदी जी20 के शिखर सम्मेलन में हिस्से लेने पहुंचे हैं। जी20 के शिखर सम्मेलन से पहले यहां पहुंचकर पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे से द्विपक्षीय मुलाकता की।
पीएम मोदी ने आज जापान के कोबे में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकत की। पीएम मोदी ने कोब में ह्योगो परफेक्चर गेस्ट हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया जिसके बाद हॉल में 'वंदे मातरम' और 'जय श्री राम' के नारे लगे।
#WATCH Japan: Slogans of 'Vande Mataram', 'Jai Sri Ram' raised at community event at the Hyogo Prefecture Guest House, in Kobe after the conclusion of PM Narendra Modi's address. pic.twitter.com/E5C2kAtpWL
— ANI (@ANI) June 27, 2019
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 17 जून से शुरू हुए संसद सत्र के दौरान संसद सदस्यों के शपथ ली। संसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी 'वंदे मातरम' और 'जय श्री राम' के नारे सुनाई दिए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App