G7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन का संयुक्त बयान आया सामने, आतंकवाद और उग्रवाद को रोकना मुख्य लक्ष्य
जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) की बैठक का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में जी-7 शिखर सम्मेलन की ओर से संयुक्त बयान सामने आया है। यहां पढ़ें जी 7 का लक्ष्य...;
G7 Summit: जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें अभी तक कई सत्रों की बैठक हो चुकी है। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं। इस बीच जी-7 शिखर सम्मेलन की ओर से संयुक्त बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि हम स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की निंदा करते हैं। हम अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से उत्पन्न खतरों को रोकने, पता लगाने और प्रतिक्रिया देने की क्षमता को मजबूत करने के लिए व्यापक और निरंतर तरीके से अपने क्षेत्रीय भागीदारों के साथ काम करेंगे।
ये भी पढ़ें...G7 Summit: जेलेंस्की ने किया भारत का धन्यवाद, Australian PM ने भी बांधे तारीफ के पुल, जानें किसने क्या कहा