जानिए कौन हैं गौरव अहलूवालिया, जिन्होंने पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से की मुलाकात
आईसीजे की ओर से आदेश मिलने के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को भारत को राजनयिक मुलाकात को अनुमति दी है। इसके बाद भारत की ओर पाकिस्तान में तैनात उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया, कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय पहुंचे। उनकी मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से हुई।;
आईसीजे की ओर से आदेश मिलने के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को भारत को राजनयिक मुलाकात को अनुमति दी है। इसके बाद भारत की ओर पाकिस्तान में तैनात उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में पहुंचे। उनकी मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से हुई।
कौन हैं गौरव अहलूवालिया
गौरव अहलूवालिया भारतीय विदेश सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के उप सचिव रह चुके हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को बेअसर किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने हाल ही में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भारत वापस भेज दिया गया है। तब से गौरव अहलूवालिया पाकिस्तान में ही हैं। इसलिए उन्होंने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की है।
बता दें कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव इन दिनों पाकिस्तान की जेल में कैद हैं। पाकिस्तान ने उनपर जासूसी के आरोप लगाए हैं। हालांकि भारत का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान-ईरान सीमा से अपहृत किया गया है। वह अपने व्यापार के सिलसिले में ईरान गए हुए थे। पाकिस्तान उन्हें जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुना चुका है लेकिन भारत ने इसे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती दी थी।
अंतर्राष्ट्रीय न्यायायल ने पाकिस्तान को कुलभूषण के लिए राजनयिक मदद देने का आदेश दिया है। बीते महीने 1 अगस्त को पाकिस्तान ने कुलभूषण के लिए मदद का प्रस्ताव दिया था जिसे भारत ने ठुकरा दिया था। दरअसल भारत बिना किसी शर्त के राजनयिक पहुंच की मांग कर रहा है।
पाकिस्तान ने इस दौरान जाधव को दो भारतीय राजनयिकों से मिलने की इजाजत दी थी लेकिन साथ में शर्त रखी थी कि उसके साथ एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी होगा। इस पर भारत ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुरूप राजनयिक पहुंच मिलनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App