प्रेमिका को प्रेमी की बेवफाई का चला पता तो कैंची से काट दिया प्राइवेट पार्ट, थाने पहुंचकर बताई ये पूरी कहानी
प्रेमी को गहरी नींद में सुलाकर कैंची से प्राइवेट पार्ट काटकर टॉयलेट में किया फ्लश। इसके बाद थाने पहुंचकर प्रेमिका ने पुलिस के सामने कर दिया सरेंडर।;
जब कोई अपने पार्टनर को दिल से प्यार करें और उसे साथी द्वारा धोखेबाजी (illegal Relationship) करने का पता चलें तो गुस्सा आना लाजमी है, लेकिन गुस्से में कोई इस तरह का कदम उठा लें। यह वाक्या भी होश उड़ाने वाला है। जी हां ऐसा ही एक मामला ताइवान (Taiwan) से सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने पति के धोखा देने के शक में उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इतना ही नहीं इसके बाद वह खुद थाने जा पहुंची। यहां उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर सारी बात बताई। पुलिस ने उसके पति को पास के अस्पताल में पहुंचाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, 52 वर्षीय हुआंग चान्घुआ काउंटी के शीह टाउनशिप में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके तीन बच्चे भी हैं। हुआंग की प्रेमिका फुंग है। फुंग को कुछ दिन पहले ही पता चला कि उसका प्रेमी हुआंग उसके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है। इसका पता लगते ही हुंग अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। यहां दोनों की खूब कहासुनी हुई। इसके बाद प्रेमी हुआंग शराब के भिगोये हुए चिकन नूडल्स खाकर सो गया।
रात के समय प्रेमिका ने कर दिया ये कांड
देर रात प्रेमी हुआंग के सोने पर उसकी प्रेमिका ने कैंची से प्रेमी के प्राइवेट पार्ट (Private Part) का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया। इतना ही नहीं उसने इस हिस्से को टॉयलेट में ले जाकर फ्लश कर दिया, ताकि उसे दोबारा से जोड़ा न जा सकें। वहीं लहुलूहान हालत में पड़े पति को उसी हालत में छोड़कर प्रेमिका पुलिस थाने पहुंच गई। यहां उसने पुलिस को अपने कारनामे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने हुआंग के घर पहुंचकर उसको अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को जोड़ने के लिए उसका हिस्सा तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
आरोपी प्रेमिका को पुलिस ने भेजा जेल
वहीं प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे टॉयलेट में फ्लश करने वाली प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हुंग को जेल भेज दिया है। वहीं प्रेमी हुआंग की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।