Google पर 'भिखारी' सर्च करने पर आ रही है पाक पीएम इमरान खान की फोटो
पाकिस्तान पहले से ही कश्मीर मुद्दे को लेकर सुर्खियों में है, उसने अब यह मुद्दा दुनिया बिरादरी के सामने रख दिया है। लेकिन वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी है।;
पाकिस्तान पहले से ही कश्मीर मुद्दे को लेकर सुर्खियों में है, उसने अब यह मुद्दा दुनिया बिरादरी के सामने रख दिया है। लेकिन वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी है। ऐसे में पाकिस्तान की इंटरनेट पर खूब फजीहत हो रही है। मालूम चला है कि सर्च इंजन गूगल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भिखारी वाली तस्वीर ट्रेंड कर रही है।
जब आप गूगल पर 'भिखारी' (bhikari) सर्च करेंगे और इमेज के ऑप्शन पर जाएं तो आपको पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुछ तस्वीरें देखने को मिलेंगी। जिसमें व हाथ में कटोरा लिए भिखारी के पोज में हैं। इस तस्वीर पर लोग इमरान खान का खूब मजाक बना रहे हैं।
This is what u get from google on typing bhikhari pic.twitter.com/tk3Bupuy9r
— Rajesh Mishra (@RajeshM28723876) August 17, 2019
Just typed Bhikhari on Google ..look what I found @ImranKhanPTI 😁😁😁Sorry for you pic.twitter.com/5h7F5AZWfB
— Naveen Dubey🇮🇳 (@naveen_elex) August 17, 2019
#bhikhari type bhikhari and go to image. pic.twitter.com/PYXRiag6m7
— Harima Kenji #blueforsudan (@HarimaK01618863) August 16, 2019
एक हफ्ते पहले, एक प्याज विक्रेता ने व्यंग्यात्मक ढंग से टिप्पणी की थी। उसने कहा था कि ईद आने में अभी 3-4 दिन बाकी हैं और बाजार इतना सुस्त लग रहा है। हम सब्जियों और प्याज के लिए भारत पर निर्भर हैं, जो ईद पर भोजन पकाने के लिए आवश्यक है। मुझे यकीन है, प्याज और अन्य सामान की कीमत में और वृद्धि होगी। इमरान खान हमें क्या खिलाना चाहते हैं? घास?
पाकिस्तान एक साल से अधिक समय से संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तान आवश्यक खाद्य पदार्थों के आयात के लिए भारत पर निर्भर करता है, जैसे कि प्याज, टमाटर और रसायन आदि शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App