किम कार्दशियन के पति रैपर कान्ये वेस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे , ट्विटर पर किया ऐलान

कान्ये वेस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे तो उनका मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से होगा। जब से कान्ये वेस्ट चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से ही अमेरिका की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।;

Update: 2020-07-05 10:05 GMT

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच और इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। वहीं अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दशियन के पति और अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। कान्ये वेस्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट ट्विटर के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बता दें कि यदि कान्ये वेस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे तो उनका मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से होगा। जब से कान्ये वेस्ट चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से ही अमेरिका की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।

कान्ये वेस्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि में 'हमें अब ईश्वर पर पूरा भरोसा करना होगा और अमेरिका के वादे को हकीकत में बदलना होगा। हमें अपने नजरियों को साथ लाकर नए भविष्य का निर्माण करना पड़ेगा। मैं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा. #2020Vision.'।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि कान्ये वेस्ट ट्वीट के बाद चर्चा में आ गए हैं। इस वक़्त उनकी पत्नी किम कार्दशियन भी सुर्खियों में छाई हैं। क्योंकि उनकी पत्नी ने अमेरिका के झंडे के साथ पति कान्ये का समर्थन किया है।

Tags:    

Similar News