कश्मीर पर बौखलाए पाक PM इमरान खान, बोले- नाजी से प्रेरित RSS के एजेंडे को नहीं समझती है पश्चिमी दुनिया
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दुनियाभर से समर्थन न मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार भारत को धमकी दे चुके हैं। यही नहीं वह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को निशाना बना रहे हैं।;
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दुनियाभर से समर्थन न मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार भारत को धमकी दे चुके हैं। यही नहीं वह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को निशाना बना रहे हैं।
शुक्रवार को एक ट्वीट में इमरान खान ने लिखा कि कश्मीर के लोगों के लिए राजदूत के रुप में मैं बहादुर कश्मीरी लोगों के खिलाफ फासीवादी मोदी शासन के उत्पीड़न और मानव अधिकारों के उल्लंघन का खुलासा करने जा रहा हूं। पश्चिमी दुनिया नाजी जर्मनी से प्रेरित आरएसएस के एजेंडे को नहीं समझती है।
उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान ने दुनिया को आरएसएस-बीजेपी की हिंदू सुप्रीमो विचारधारा द्वारा भारत के नाजी-शैली के अधिग्रहण के बारे में भी बताया है और यह खतरा न केवल क्षेत्र बल्कि दुनिया के लिए भी है।
The Pakistani nation has also let the world know about the Nazi-style takeover of India by the RSS-BJP's Hindu Supremacist ideology & the danger it poses not only to the region but the world.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 30, 2019
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझे अपने लोगों पर गर्व है कि वे आज कश्मीरियों के साथ एकजुटता में बाहर आए। उन्हें बताएं कि हमारा राष्ट्र पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस फिर से बंद किया है।
बीते कई महीनों तक एयरस्पेस बंद रखने के बाद पाकिस्तान को करोड़ों का आर्थिक नुकसान हुआ था। इस बार का उनका कदम एक बार फिर अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है। पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई का उफान चरम पर है। अर्थव्यवस्था में भारी मंदी चल रही है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत 155 के पार कर चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कश्मीर का राग अलापकर आर्थिक मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाना चाह रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App