भारत ने टिकटॉक बैन किया तो पाकिस्तान ने पब्जी पर लगा दी रोक, जानिए वजह
भारत के बाद अब पाकिस्तान ने चीनी एप और सबसे ज्यादा लोकप्रिय रोयाले गेम प्लेयर पबज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।;
भारत के बाद अब पाकिस्तान ने चीनी एप और सबसे ज्यादा लोकप्रिय रोयाले गेम प्लेयर पबज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसकी वजह एक 16 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने खेल के नशे की लत के चलते पबजी को बंद कर दिया है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने एक ट्विटर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पबजी मोबाइल पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
पीटीए ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कई जगहों से मिल रही शिकायतों के बाद पीटीए ने प्लेयरयूएनडॉग्स बैटलग्राउंड (पबजी) गेम को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।
पबजी पर प्रतिबंध भी लगाया गया था। क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इस गेम की वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं। पीटीए ने बताया कि लाहौर हाईकोर्ट ने ने भी पीटीए को निर्देश दिया है कि वह शिकायतकर्ताओं की सुनवाई के बाद मामले को देखें और मामले का फैसला करें। अब अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के हंजरवाल इलाके में एक 16 साल के लड़के ने आत्महत्या कर अपने घर के छत के पंखे से लटक कर जान दे दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जकारिया नाम के लड़के ने गेम को खेलते हुए अपने मिशन को पुरा नहीं कर सका था।