मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ FIR दर्ज, भारत बोला- पाकिस्तान आंखों में झोंक रहा धूल

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमाद-उद-दावा चीफ हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों को पाकिस्तान पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। आतंकी फंडिंग के मामले को लेकर आतंकी हाफिज सईद और उसके 12 करीबी सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।;

Update: 2019-07-04 14:31 GMT

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमाद-उद-दावा चीफ हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों को पाकिस्तान पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। आतंकी फंडिंग के मामले को लेकर आतंकी हाफिज सईद और उसके 12 करीबी सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई की खबरों भारत ने प्रतिक्रिया दी है। खबरों के मुताबिक भारत सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकी हाफिज सईद के खिलाए कार्रवाई महज एक दिखावा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कदम उठाने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है। आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती है। पाकिस्तान को हाफिज सईद को भारत को सौंप देना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने बीते बुधवार को आतंकी हाफिज सईद और उसके तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ आतंकवादियों के फंडिंग उपलब्ध कराने के मामले में मामला दर्ज किया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News