India vs Australia 2nd Test: मेलबर्न में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा

India vs Australia, 2nd Test: इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।;

Update: 2020-12-29 04:54 GMT

India vs Australia 2nd Test भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने भी अपना खाता आज खोल लिया है। ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है। इससे पहले दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों से पीट दिया था। तब भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता था। 

Tags:    

Similar News