International Yoga Day: UN में भारत का डंका, भारत की अपील पर 180 देश करेंगे योग, PM बोले- वैश्विक आंदोलन बना
International Yoga Day: आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिका से लोगों को संबोधित करते हुए योग के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही पीएम ने ऐलान किया है कि आज शाम साढ़े 5 बजे वे भी योग करेंगे।;
International Yoga Day: आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस दिवस पर देशभर में कई योग कार्यक्रम के आयोजन किए गए हैं। लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग भी योग करें और खुद को स्वस्थ रखें। स्कूलों समेत कई संस्थानों में आज योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम रखे गए हैं। दूसरी ओर देश के तमाम बड़े नेता भी योग करते दिख रहे हैं और लोगों को योग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेरिका (America) से संबोधित करते हुए कहा कि योग पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।
योग के विस्तार का अर्थ वसुधैव कुटुंबकम
पीएम मोदी ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को इसके लिए जागरूक किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऋषियों ने कहा कि जो जोड़ता है, वो योग है। इसलिए योग का प्रसार ऋषियों के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करने का काम करता है। पीएम ने कहा कि योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम (Vasudhaiva Kutumbakam) की भावना का विस्तार करना। इसलिए भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है। पीएम ने कहा कि आज दुनिया में करोड़ो लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम के ड्रीम को लेकर एक साथ योग कर रहे हैं।
ओशन रिंग ऑफ योगा' ने योग दिवस को बनाया खास
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को 'ओशन रिंग ऑफ योगा' (Ocean Ring of Yoga) ने और खास बना दिया है। ओशन रिंग ऑफ योगा का विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि आज शाम योग करेंगे। पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के मुख्यालय में योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होने जाऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश एक साथ आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें...International Yoga Day: आज पूरी दुनिया मना रही है, पढ़िए इन विश्व प्रसिद्ध योग गुरुओं के बारे में