Israel Hamas War: इजरायली सेना को मिली बड़ी सफलता, Fighter Jets से मार गिराए हमास के तीन आतंकी

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने दाराज तुफाह बटालियन के तीन हमास आतंकवादियों को मार गिया है। उन्होंने इजरायल पर हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।;

Update: 2023-10-27 04:33 GMT

Hamas terrorists killed in Israeli strikes : इजरायल और हमास पिछले कई हफ्तों से एक-दूसरे पर हमले कर रहे है। इस युद्ध के बीच इजरायली सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के तीन बड़े आतंकी ढेर हो गए है। इसकी पुष्टी IDF ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर की है। इसके अलावा मारे गए तीनों आतंकियों की तस्वीर भी जारी की गई है।

दरअसल, इजरायली सेना (Israel Defense Forces) ने शुक्रवार सुबह कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने दराज तुफाह बटालियन में हमास के तीन बड़े आतंकवादियों पर हमला किया। जिसमें ये तीन आतंकी मारे गए है। इन तीनों आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इजरायली रक्षा बलों का कहना है कि इन तीनों आतंकियों को हमास आतंकवादी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड समझा जाता था। 


खबरों की मानें इजरायली सेना ने गुरुवार को गाजा पर जमीनी हमला किया था। इस हमले में आतंकी समूह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायली सैनिक अभी भी पूर्ण जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे थे, जबकि अमेरिका और अन्य देशों ने इजरायल से देरी करने का आग्रह किया था, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे मध्य पूर्व के अन्य मोर्चों पर शत्रुता भड़क सकती है। वहीं इजरायली सेना का कहना है कि हमास के पास ईंधन का बड़ा भंडार है। जिसका इस्तेमाल वह अस्पतालों में कर सकता है। 

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने ईरान के आतंकी संगठनों पर की बड़ी एयर स्ट्राइक

Tags:    

Similar News