Israel-Hamas War Live: बाइडेन से नेतन्याहू की मुलाकात, बोले- गाजा अस्पताल में विस्फोट के लिए हमास जिम्मेदार

Israel-Hamas War Live: इजराइल और हमास के आतंकियों के बीच युद्ध लगातार 12 दिन से जारी है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव पहुंच चुके हैं। इस दौरान बाइडेन ने कहा कि अमेरिका हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा। यहां पढ़ें पल-पल की लाइव अपडेट्स...;

Update: 2023-10-18 05:41 GMT

Israel-Palestine War 12th Day: इजराइल और हमास के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध जारी है। इसमें अब तक करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई है। आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंच गए हैं। हालांकि, गाजा के एक अस्पताल में एक बड़े विस्फोट के बाद फिलिस्तीनी अधिकारियों द्वारा शिखर सम्मेलन रद्द करने के बाद जो बाइडेन को जॉर्डन की अपनी यात्रा अचानक रद्द करनी पड़ी, जिसमें तकरीबन 500 लोग मारे गए। वहीं, इस हमले में इजराइल ने बमबारी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है तो फिस्तीनियों ने इजराइल को दोषी बताया है। इतना ही नहीं, इजराइल और हमास की जंग के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी इस हफ्ते इजराइल का दौरा करेंगे। पढ़ें पल-पल की लाइव अपडेट्स... 

जो बाइडेन बोले- गाजा में अस्पताल में विस्फोट से बहुत दुखी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, आपने नहीं, लेकिन वहां बहुत सारे लोग हैं। आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है। इनमें से 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है। उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो आईएसआईएस को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं।

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन से मुलाकात के दौरान क्या कहा

तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजराइली नागरिकों की हत्या कर दी। यह एक बदनाम दिन के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि बाइडेन आपने सही कहा कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना होगा। साथ ही, नेतन्याहू ने इजराइल के साथ खड़े रहने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का धन्यवाद दिया।

इजराइली रक्षाबलों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्सो को खाली करने को कहा

इजराइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में फिलिस्तीनियों से दक्षिण को खाली करने के लिए अपने आह्वान को भी दोहराया है, क्योंकि सेना ने चेतावनी दी है कि वह जल्द ही इस क्षेत्र को भारी निशाना बनाएगी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने युद्ध को रोकने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए तत्काल मानवीय युद्धविराम का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की जान और पूरे क्षेत्र का भाग्य अधर में लटका हुआ है।

अमेरिकी दूतावास को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

गाजा सिटी अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट के जवाब में मंगलवार शाम सैकड़ों लेबनानी प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के इजराइल आगमन से कुछ घंटे पहले दूतावास के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

Tags:    

Similar News