World Democracy Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 100 से अधिक देशों को किया आमंत्रित, इस मुद्दे पर होगी चर्चा
विश्व लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने 100 से ज्यादा देशों को आमंत्रित किया है।;
विश्व लोकतंत्र शिखर सम्मेलन (World Democracy Summit) आज से शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने 100 से ज्यादा देशों को आमंत्रित किया है। इन अमेरिका ने भारत (India) के साथ उसके 3 पड़ोसी देश क्रमश: पाकिस्तान (Pakistan), नेपाल और मालदीव (Nepal And Maldives) को भी आमंत्रित किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व लोकतंत्र शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र पर चर्चा करना है। जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की वजह से वीडियो लिंक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को व्हाइट हाउस संचालित करेगा। जिसमें लोकतंत्र और तानाशाही जैसे मुद्दे पर बातचीत होगी। इस बीच नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार राज्य के अवर सचिव उजरा जेया ने कहा कि कोई गलती न करें, हम लोकतांत्रिक गणना के क्षण में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने भारत के जिन पड़ोसी देशों को इस समिट के लिए न्योता नहीं दिया है उनमें चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, अफगानिस्तान, भूटान और ईरान भी शामिल हैं। चर्चा है कि पाकिस्तान को लोकतंत्र के विषय में बातचीत के लिए क्यों आमंत्रित किया गया है। क्योंकि पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ दिखावा है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, लोकतंत्र के विषय पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोकतंत्रों के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना है। समिट का उद्देश्य यह भी है कि नेताओं को देश और दुनिया में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रतिबद्धताओं व सुधारों के पहल का ऐलान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।