Corona Vaccine Trial: अब कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को इस कंपनी ने रोका, बताई वजह

Corona Vaccine: दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अभी भी टेस्टिंग और शोध चल रहे हैं। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने सभी क्लिनिकल ट्रायल को रोक दिया है।;

Update: 2020-10-13 04:19 GMT

Corona Vaccine: दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अभी भी टेस्टिंग और शोध चल रहे हैं। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने अपने सभी क्लिनिकल ट्रायल को रोक दिया है।

जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका ट्रायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वैक्सीन को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के चल रहे ट्रायल के बुरे परिणाम आने की जानकारी मिलते ही कंपनी ने अस्थायी रूप से इसको रोक दिया है। वहीं दूसरी तरफ रूस और चीन ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन बना ली है।

कंपनी ने जारी किया बयान

मिली जानकारी के मुताबिक, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि हमने अपनी लैब में चल रहे सभी क्लिनिकल ट्रायल को रोक दिया है। हमें ट्रायल के दौरान कुछ लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इस क्लिनिकल ट्रायल को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। इससे पहले अमेरिका की भी एक कंपनी ने वैक्सीन पर चल रहे ट्रायल पर भी रोक लगा दी थी। अब तक पूरी दुनिया में 3 करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं 10 लाख 76 हजार से ज्यादा लोंगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News