कुलभूषण पर ICJ फैसले की पीएम इमरान ने की सरहाना, बोले- कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) द्वारा कुलभूषण जाधव मामले में दिए फैसले की सरहाना की है।;

Update: 2019-07-18 05:29 GMT

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) द्वारा कुलभूषण जाधव मामले में दिए फैसले की सरहाना की है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले की मैं सराहना करता हूं।

क्योंकि कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को बरी करने, रिहा करने और लौटाने का फैसला नहीं दिया है। कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जनता के खिलाफ अपराधों का गुनहगार है। पाकिस्तान कानून के मुताबिक आगे कार्रवाई करेगा। 

बुधवार को नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत के पक्ष में फैसला दिया है। कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।

जैसा की आप जानते हैं कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में भारत को 25 मार्च को जानकारी दी गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News