26/11 के कसाब को ट्रेनिंग देने वाले अब्दुल भुट्टावी की मौत, लश्कर-ए-तैयबा का था कंमाडर
2008 के मुंबई हमलों (Mumbai Attack) को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने वाले लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के नेता अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की एक जेल में मौत हो गई है।;
2008 के मुंबई हमलों (Mumbai Attack) को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने वाले लश्कर-ए-तैयबा (Laskhar E Taiba) के नेता अब्दुल सलाम भुट्टावी (Bhuttavi) की पाकिस्तान (Pakistan) की एक जेल में मौत हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर की भुट्टावी की मौत सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने हुई। मुंबई में 26/11 हमले के लिए आतंकियों को तैयार करने में मदद करने वाला भुट्टावी देश में टेरर फंडिंग (Terror Funding Case) के मामले में सजा काट रहा था।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) ने 2012 में भुट्टावी को एक आतंकवादी करार दिया था। कई सालों के बाद उसे पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने अगस्त 2020 में आतंकवादी समूह हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की के संस्थापक के साथ आतंकवाद के टेरर फंडिंग के मामले मे आरोपित किया और गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने 16 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई थी।
2008 में लश्कर ने मुंबई को निशाना बनाया और घातक हमले किए, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने सितंबर 2011 में भुट्टावी पर प्रतिबंध लगाया और कहा कि वह 20 वर्षों के लिए धन उगाहने, भर्ती करने और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए जिम्मेदार था। सयुंक्त राष्ट्र ने कहा कि भुट्टावी आतंकी समूह का संस्थापक सदस्य था और हाफिज सईद के डिप्टी के रूप में काम करता था।
Also Read: Pakistan के पूर्व PM नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, इमरान की पार्टी पर लगा आरोप
लश्कर-ए-तैयबा (Laskhar E Taiba) के कार्यवाहक के रूप में अब्दुल सलाम भुट्टावी ने दो बार कार्य किया है। हाफिज सईद को साल 2008 में मुंबई हमलों के कुछ दिन बाद हिरासत में लिया गया था और 2009 तक जेल में ही कैद रखा था। भुट्टावी ने इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के रोजाना होने वाले कार्यों को संभाला और खुद ही सारे फैसले लिए थे। हाफिज सईद को साल 2002 में भी हिरासत में लिया गया था।