India Election Results 2019 : पीएम मोदी की जीत से पाकिस्तानी मीडिया में बौखलाहट, आ रहीं इस तरह की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बार फिर से जबरदस्त जीत दर्ज की है। एनडीए ने देश में कुल 348 सीटों पर जीत दर्ज की है जिसकी चर्चा केवल भारतीय मीडिया में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश की पाकिस्तानी मीडिया में भी जोरों से हो रही है। पीएम मोदी की जीत पाकिस्तानी मीडिया को पच नहीं रहा है। पाकिस्तान के अखबारों में भाजपा व पीएम मोदी की जीत को किस तरह से लिखा आइए जानते हैं।;
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बार फिर से जबरदस्त जीत दर्ज की है। एनडीए ने देश में कुल 348 सीटों पर जीत दर्ज की है जिसकी चर्चा केवल भारतीय मीडिया में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश की पाकिस्तानी मीडिया में भी जोरों से हो रही है। पीएम मोदी की जीत पाकिस्तानी मीडिया को पच नहीं रहा है। पाकिस्तान के अखबारों में भाजपा व पीएम मोदी की जीत को किस तरह से लिखा आइए जानते हैं।
द न्यूज ने क्या लिखा
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार 'द न्यूज' ने पीएम मोदी की सत्ता में वापसी पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। अखबार में छपे एक संपादकीय लेख के अनुसार 2019 आम चुनाव में मोदी की शानदार जीत भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक नया अध्याय है। अखबार के संपादकीय पेज पर लिखा है कि संघर्षरत विपक्ष और 20 करोड़ मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए यह जीत 2014 के चुनावों नतीजों से भी ज्यादा असहज करने वाली है।
अखबार के अनुसार जब अयोध्या राम मंदिर आंदोलन जोरों पर था उस वक्त भी भाजपा इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इस जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जाता है लेकिय यह जीत सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर क्या वाकई में काम करेगी?
अखबार ने लिखा है कि भाजपा व पीएम मोदी ने हिंदू समुदाय के लोगों को एकजुट करके मुस्लिमों के खिलाफ माहौल बनाया व बाद में हिंदुत्व के नाम पर चुनाव जीता। इस जीत के बाद अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों का प्रतिनिधित्व कमजोर हुआ है। अखबार ने लिखा कि इस जीत के बाद हिंदुत्ववादी पार्टी गणतंत्र, संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों को पूरी तरह बदलकर रख देगी।
अखबार ने लिखा कि संघ व भाजपा का प्रभाव चुनाव आयोग, न्यायपालिका, यूनिवर्सिटीज या प्रशासन हर जगह जमा ली है। आने वाले समय में इन संस्थाओं पर मोदी सरकार का प्रभाव और बढ़ जाएगा व मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कमजोर हो जाएगा।
डॉन ने क्या लिखा
डॉन के संपादकीय पेज ने 'After Modi's win' नाम के शीर्षक से लिखा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और वहां के लोगों ने सांप्रदायिक राजनीति को सत्ता में जगह दी है अब इसका असर भारत के आने वाले भविष्य पर दिखेगा। आर्थिक मोर्चे पर पीएम मोदी के हार की चर्चा हो रही थी जोकि गलत साबित हुआ। भाजपा आक्रामक राष्ट्रवाद के दम पर पांच साल फिर से शासन करेगी।
इस लेख में लिखा गया है कि इस जीत से साफ जाहिर होता है कि धार्मिक कट्टरता और बंटवारे की राजनीति से आम लोगों को कैसे भटकाया जा सकता है। मोदी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान व मुस्लिमों के विरोध में जमकर लोगों को भड़काया। लोगों के अंदर राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काने के लिए पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का सहारा भी लिया।
संपादकीय में लिखा गया है कि इस शानदार जीत के बाद यही उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करेंगे व कट्टर हिंदुत्व का प्रोत्साहन बंद करेंगे ताकि भारतीय उपमहाद्वीप में शांति कायम रहे।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने क्या कहा
पाकिस्तानी अखबारों ने पीएम मोदी की जीत पर तो सवाल उठाया ही वहीं भोपाल से जीत दर्ज करने वाली साध्वी प्रज्ञा पर भी सवाल खड़े किए हैं। पाकिस्तान की अंग्रेजी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक लेख में लिखा है कि भारत में मुसलमानों पर बम हमले करवाने वाली हिन्दुत्व छवि की प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी भोपाल सीट पर जीत मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप झेल रहा नेता संसद में चुनकर जाएगा।
पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पाकिस्तानी अखबार ने लिखा है कि इस जीत से भारत व पाकिस्तान के रिश्ते सुधर जाएंगे यह कहना अभी जल्दबाजी होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App