South Africa: जोहान्सबर्ग में गैस लीकेज की वजह से बड़ा हादसा, 16 लोगों की मौत

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) की एक बस्ती में सिलेंडर से गैस लीकेज हो गई। इस हादसे में तकरीबन 16 लोगों की मौत हो गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन और फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई है। बता दें कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।;

Update: 2023-07-06 02:32 GMT

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) की एक बस्ती में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर जोहान्सबर्ग के पास एक सिलेंडर से जहरीली गैस लीक (Gas Leak) होने से तीन बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Operation) की टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम अभी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और मृतकों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने कहा कि यह घटना जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के पूर्वी इलाके में बोक्सबर्ग शहर में एक अनौपचारिक बस्ती में हुई है। इमरजेंसी विभाग के प्रवक्ता विलियम नटलडी ने कहा कि ये मौतें एंजेलो बस्ती में एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के लीकेज की वजह से हुई है।

साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि गैस सिलेंडर में से रिसाव (Leakage) बंद हो गया है और टीमें हताहतों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में लोगों की खोज के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शव अभी भी इलाके में और उसके आसपास जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद फोरेंसिक विभाग (Forensic Team) की टीम और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने कहा कि मारे गए तीन बच्चों की उम्र 1, 6 और 15 साल थी औ दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Also Read: Punjab: लुधियाना में जहरीली गैस लीक, 9 लोगों की मौत और 11 बेहोश

पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि सिलेंडर में गैस का इस्तेमाल अवैध खननकर्ताओं द्वारा एक झोपड़ी के अंदर सोने को संसाधित करने के लिए किया जा रहा था। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह गैस कौन सी थी, अभी इसकी सही तरह से पहचान नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News