भारत-ईरान संयुक्त आयोग का 19वां सत्र तेहरान में आयोजित किया गया, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई

संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने कनेक्टिविटी, व्यापार और वाणिज्य, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्कों सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और सकारात्मक आकलन किया है।;

Update: 2019-12-23 15:25 GMT

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी है कि भारत-ईरान संयुक्त आयोग का 19वां सत्र 22 दिसंबर 2019 को तेहरान में आयोजित किया गया। इसकी सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने की थी।

संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने कनेक्टिविटी, व्यापार और वाणिज्य, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्कों सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और सकारात्मक आकलन किया है। साथ ही उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का भी आदान-प्रदान किया है। 

दोनों नेताओं ने शाहिद बेहिश्ती पोर्ट, चाबहार बंदरगाह के परिचालन में प्राप्त प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और माना कि इसमें भारतीय उपमहाद्वीप, ईरान, अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरोप के बीच प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करने की क्षमता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News