एंटीगुआ से लापता मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया, पुलिस ने कई घंटे की पूछताछ

एंटीगुआ के पीएम ने एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि हमने डोमिनिकन सरकार से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को अवैध रूप से अपने देश में प्रवेश करने के लिए हिरासत में लेने के लिए कहा है। उसे अवांछित व्यक्ति बताकर सीधे भारत भेज दिया जाए।;

Update: 2021-05-27 02:19 GMT

एंटीगुआ से लापता हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है। इस समय मेहुल चोकसी डोमिनिका में क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की हिरासत में है। इस बात की जानकारी एंटीगुआ की मीडिया ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैरिबियाई देश डोमिनिका में मेहुल चोकसी को देखा गया था। उसके बाद डोमिनिका आइलैंड की पुलिस ने उसे हिरासत लिया और कई घंटे पूछताछ की।

इसके बाद चोकसी को वापस एंटीगुआ भेजने के लिए डिप्लोमेटिक तरीके से बातचीत में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, एंटीगुआ के पीएम ने एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि हमने डोमिनिकन सरकार से भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को अवैध रूप से अपने देश में प्रवेश करने के लिए हिरासत में लेने के लिए कहा है। उसे अवांछित व्यक्ति बताकर सीधे भारत भेज दिया जाए।

गौरतलब है कि बीते रविवार को मेहुल चोकसी अपने आवास से अपने कार से बाहर निकला था। बाद में मेहुल की कार लावारिस हालात में पाई गई थी। मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया था कि वे एंटीगुआ से गायब हो गए हैं, उनका परिवार भी चिंतित हैं।मेहुल के लापता होने के बाद एंटीगुआ पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।

उसके बाद उसके परिजनों और मेहुल चोकसी के भारत में स्थित वकील विजय अग्रवाल के द्वारा मीडिया सहित अन्य एजेंसियों को बताया गया कि वो एंटीगुआ से लापता हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मेहुल चोकसी लंबे समय से एंटीगुआ के जॉली हार्बर इलाके में रह रहा है। भारत की जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी की टीम चोकसी को वापस भारत में प्रत्यर्पित कराने के लिए प्रयत्नशील है। चोकसी पंजाब नेशनल बैंक के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। चोकसी से खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

Tags:    

Similar News