बड़ी खबर: नेपाल पीएम ओली और प्रचंड के बीच हुई मध्यस्थता, जानें क्या था पूरा मामला

राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच समझौता हो गया है।;

Update: 2020-07-19 16:33 GMT

बीते 1 महीने से नेपाल की सत्ताधारी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में बंटवारे का खतरा चलता हुआ दिख रहा है। राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी के नेता और पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच समझौता हो गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में सह अध्यक्ष पद पर तैनात पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग को फिलहाल छोड़ने का ऐलान किया है। रविवार को पीएम ओली और प्रचंड के बीच राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद बैठक हुई। दोनों के बीच नेपाल के राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने मध्यस्थता कराई है।

काठमांडू पोस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के अंत में पार्टी की तरफ से एक आम सम्मेलन बुलाने की शर्त पर ओली और प्रचंड के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद अब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह अध्यक्ष प्रचंड पीएम ओली के इस्तीफे की मांग भी छोड़ देंगे। साथ ही पार्टी के अंदर चल रहे आंतरिक विवाद को भी खत्म कर दिया जाएगा।


Tags:    

Similar News