Coronavirus : अमिताभ बच्चन की तबियत को लेकर नेपाल पीएम ओली बोले, जल्द ठीक हो जाएं

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किया।;

Update: 2020-07-12 11:56 GMT

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद देश विदेश से उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआओं का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन को लेकर के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर कहा कि मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दूसरी तरफ भारत और नेपाल के बीच तनाव चल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब उनकी बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पत्नी और सांसद जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। 

Tags:    

Similar News