नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली ने लगवाई कोरोना की कोविशिल्ड वैक्सीन, अब तक इतने नेताओं ने लगवाया टीका

केपी शर्मा ओली ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में टीका लगवाया है।;

Update: 2021-03-07 13:16 GMT

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम जारी है। इसी बीच हमारे पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal's PM KP Sharma Oli) ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केपी शर्मा ओली ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में टीका लगवाया है। केपी शर्मा ओली ने मेड-इन-इंडिया कॉविड-19 कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली है। नेपाल में भी आधिकारिक तौर पर इनोक्यूलेशन ड्राइव का दूसरा चरण शुरू हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री बिष्णु पोडेल, स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी और विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने भी कोरोना वैक्सीन ली है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में नेपाल सरकार ने देश में 65 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीन देने का काम किया है। जो लगभग 1.6 मिलियन लोग शामिल हैं। देश भर में लगभग 6,000 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

टीका लगवाने के बाद पीएम ओली ने पात्र समूह से कोविड-19 को हराने के लिए बिना किसी भय के टीका लेने का आग्रह किया। यह टीका पीएम ओली की पत्नी राधिका शाक्य को भी लगाया गया है। नेपाल ने इस साल की शुरुआत में भारत से कोविशिल्ड वैक्सीन की दस लाख खुराक ली थी और अपने दक्षिणी पड़ोसी से एक और दो मिलियन टीके खरीदे हैं। नेपाल ने इस साल की शुरुआत में 27 जनवरी को टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था। 

Tags:    

Similar News