इमरान खान ने किया PoK का दौरा, पाकिस्तान के सेना प्रमुख, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी मौजूद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और विदेश मंत्री भी मौजूद थे। इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर के चकौठी इलाके का दौरा किया।;
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और विदेश मंत्री भी मौजूद थे। इमरान खान ने पाक अधिकृत कश्मीर के चकौठी इलाके का दौरा किया।
बता दें कि भारत ने जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटा दिया जिसके बाद अनुच्छेद 35 ए स्वतः ही बेअसर हो गई। इसके बाद से पाकिस्तानी की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इस कार्रवाई के बाद भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को कम किया।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया के देशों का ध्यान खींचने की कोशिश की लेकिन विश्व समुदाय से भी उनको मुंह की खानी पड़ी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी चीन के अलावा किसी भी देश का उन्हें कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन नहीं मिला। यही नहीं मुस्लिमों देशों ने भी इस मसले को भारत का आंतरिक मामला बताया।
वहीं भारत की ओर पाक अधिकृत कश्मीर पर चर्चा तेज हुई है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि अब बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर पर बात होगी। इन सबको देखते हुए आज पाकिस्तान के पीएम इमरान, विदेश मंत्री कुरैशी, पाकिस्तान के सेना प्रमुख और विदेश मंत्री ने नियंत्रण रेखा के इलाकों का दौरा किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App