रावलपिंडीः पाकिस्तानी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त , 17 की मौत, कई घायल

मंगलवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक इस हादसे में कुल 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।;

Update: 2019-07-30 07:10 GMT

मंगलवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक इस हादसे में कुल 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।


पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में जिन 17 लोगों की मौत हुई उनमें पांच पाकिस्तानी सेना के जवान हैं जबकि 12 आम नागरिक हैं। 

पाकिस्तान के आईएसपीआर (Inter-Services Public Relation) ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी सेना का एक विमान अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था जो रावलपिंडी शहर के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईएसपीआर के मुताबिक विमान में दो पायलट समेत पांच जवानों की मौत हुई है।

खबरों के मुताबिक यह विमान रावलपिंडी शहर से कुछ दूर जज्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे में कम से कम चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उनमें आग लग गई।

रावलपिंडी की पुलिस और सुरक्षा एवं बचाव दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को निकाला और घायलों को शहर के तीन अलग- अलग अस्पतालों में पहुंचाया।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News