गुजरात के पास पाकिस्तानी सेना का मुशशक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
विमान जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुए था वह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। सेना के मीडिया विंग ने कहा कि मेजर उमर और लेफ्टिनेंट फैजान नामक दोनों पायलट घटना में शहीद हो गए।;
पाकिस्तान के नजदीक स्थित गुजरात इलाके में आज पाकिस्तानी सेना का मुशशक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। मुशशक ट्रेनर विमान अपनी रूटीन उड़ान के दौरान गुजरात के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है।
Two pilots killed as Pakistan Army's Mushshak trainer aircraft crashed during a routine training flight near Gujrat today: Pakistani media
— ANI (@ANI) April 13, 2020
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि दो पायलट सोमवार को शहीद हो गए, क्योंकि पाकिस्तानी सेना का मशरक ट्रेनर विमान गुजारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुए था वह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। सेना के मीडिया विंग ने कहा कि मेजर उमर और लेफ्टिनेंट फैजान नामक दोनों पायलट घटना में शहीद हो गए। मेजर उमेर गुजरात से थे, जबकि लेफ्टिनेंट फैजान कालकहार के निवासी थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी महीन में एक नियमित उड़ान के दौरान मर्दन के तख्त-ए-बाहि क्षेत्र में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।