Pakistan: अपहरण की कोशिश के दौरान बीच सड़क पर हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस ने बताया कि 18 साल की हिंदू लड़की पूजा कुमारी के अपहरण की कोशिश की गई।;
Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर हिंदु लड़की (Hindu Girl) को निशाना बनाया गया है। जहां कुछ हमलावरों ने पहले लड़की को अगवा करने की कोशिश की और जब इस कोशिश में नाकाम हो गए तो बीच सड़क पर लड़की को गोली मार दी। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस ने बताया कि 18 साल की हिंदू लड़की पूजा कुमारी के अपहरण की कोशिश की गई। जब अपहरणकर्ताओं का विरोध किया। तो लड़की को बीच सड़क में गोली मार दी गई। पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का मामला बताया जा रहा है।
In the land of the pure where every day Hindu, Christian daughters are lost to abductions, forced conversions, marriages and Pakistan continues to be a bystander. Pooja Kumari Odh, an 18-year-old shot dead by Wahid Lashari on resisting abduction, conversion in Sukkur, Sindh. pic.twitter.com/7Yo6DQdp9R
— Naila Inayat (@nailainayat) March 21, 2022
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा कि हर साल सैकड़ों ईसाई और हिंदू लड़कियों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कंवर्ट होने के लिए मजबूर किया जाता है। अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों का जबरन अपहरण किया जाता है और उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जाता है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण के मुद्दे का सामना कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले साल 2019 में सिंध सरकार ने दूसरी बार जबरन धर्मांतरण और विवाह को गैरकानूनी घोषित करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ धार्मिक प्रदर्शनकारियों ने इस बिल का विरोध किया और कहा कि इन लड़कियों को धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। लेकिन उसके बाद भी हर साल कई ऐसे मामले सामने आते हैं।