Pakistan: गिरफ्तारी के डर से पाकिस्तान छोड़ेंगे पूर्व PM इमरान! एयरपोर्ट पर पुलिस बल तैनात, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी बीच पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट लेकर उनके आवास पहुंची।;

Update: 2023-03-05 13:08 GMT

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी बीच पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट लेकर रविवार को उनके आवास पर पहुंची, इस दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में समर्थक भी इकट्ठे हो गए। इसके बाद पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस को इमरान खान अपने आवास पर नहीं। इसके कुछ ही देर बाद इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कभी भी किसी के सामने झुका नहीं हूं। हम झुकते हैं केवल अल्लाह के सामने, गुलाम लोगों की कौम देश में कुछ नहीं कर सकती। केवल आजाद कौम ही देश की तरक्की कर सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ और आईएसआई के प्रमुख जैसे सत्ता में बैठे लोग मुझे मारना चाहते हैं। अपने संबोधन के दौरान पूर्व पीएम ने कहा कि मैं मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख रहा हूं कि मुझे बार-बार अदालतों में ना बुलाया जाए। मैं तोशखाना मामले में जन सुनवाई के लिए अधिकारियों से आग्रह करता हूं।

क्या है मामला

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले साल 21 अक्टूबर को कहा था कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने प्रधानमंत्री के रूप में मिले उपहारों के बारे में गलत घोषणाएं की थीं। इसके बाद आयोग ने तोशाखाना मामले में झूठे बयान और गलत घोषणा के आरोप में उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही तोशाखाना के करोड़ों रुपए के उपहार कम मूल्य में बेचने का आरोपी मान लिया था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी वारंट में इमरान खान को हिरासत में लिए जाने के बाद सात मार्च तक अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी की बात के बीच पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार करने के प्रयास के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बन सकती है।

Tags:    

Similar News