Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा चुनाव, इमरान खान लड़ेंगे इलेक्शन!
Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसका ऐलान किया है। पढ़ें पूरी अपडेट...;
Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे। इसकी घोषणा चुनाव आयोग (ईसीपी) ने की है। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने आम चुनाव की तारीख का एक तरफा ऐलान कर दिया था। राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा को पत्र लिख आम चुनाव कराने की तारीख 6 नवंबर प्रस्तावित की थी। बता दें पाकिस्तान में चुनाव आयोग राष्ट्रपति की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है।
लोग बेसब्री से कर रहे थे इंतजार
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद जब कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर उल हक काकड़ और उनकी कैबिनेट को सत्ता पर केयरटेकर पीएम और कैबिनेट के तौर पर बैठाया गया, तभी से ही चुनाव की तारीखों को लेकर इंतजार किया जा रहा था, लेकिन इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि, आज इंतजार खत्म हो गया। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव कराने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग
बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने अगले साल आम चुनावों के लिए उम्मीद जगाते हुए कहा था कि वह निर्वाचन क्षेत्रों के सीमा-निर्धारण पर काम करेगा और चुनाव की तैयारियों में जुटेगा। आम चुनाव को ध्यान में रखकर मतदाता सूची को साथ-साथ अपडेट करेगा।
इमरान खान नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
अब चर्चा इस बात को लेकर शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं। हालांकि, अभी इमरान खान जेल में बंद हैं। उन्हें तोशाखाना मामले में कोर्ट ने 3 सजा की सुनाई थी। इसके अलावा अदालन ने इमरान खान की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए पांच साल की रोक लगाई है।
ये भी पढ़ें:- Sukkha Dunuke Shot Dead: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी