ICJ के आदेश के बाद पहली बार आज कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सोमवार को कांसुलर एक्सेस देगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है।;

Update: 2019-09-01 15:32 GMT

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सोमवार को काउंसलर एक्सेस देगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बाबत ट्वीट कर इससे जानकारी दी है। अब तक भारत की तरफ से पाकिस्तान सरकार द्वारा काउंसलर एक्सेस के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है।

बता दें कि भारतीय नौसेना से रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। लेकिन आईसीजे ने उनकी फांसी पर रोक लगाते हुए कांसुलर एक्सेस देने का आदेश दिया है।

इस भारत का पक्ष है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था जहां वह नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यापारिक उद्देश्य से गए थे, उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News